Ara : असहनीय होती है किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी : रघुपति यादव
किसानों के प्रति रघुपति यादव का झलका दर्द

रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा : ओला गिरने व वर्षा होने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई । किसानों को मुआवजा देने के लिए राजद नेता रघुपति यादव ने भोजपुर जिलाधिकारी से दुरभाष पर बातचीत कर मुआवजा देने की मांग की । जिला अधिकारी ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया । रघुपति यादव ने बताया कि इस वर्ष सभी किसान हताश एवं निराश और बर्बाद हो गए हैं । किसान अपने बाल बच्चा को पोषण भरन करना हो शादी विवाह करना हो दवा खरीदना हो बच्चों का स्कूल का फीस भरना हो सब अनाज बेचकर जरूरत कों पुरा करते हैं और इसी पर निर्भर रहते हैं लेकिन इनका आज सपना चकनाचूर हो गया जिस तरीका से बारिश हुआ है हर खेतों में पानी लग गया है और फसल डूब गया है गेहूं जैसे अन्य कई तमाम फैसले आज खेतों के पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है।
आंदोलन को होंगे बाध्य
किसानों का दर्द और पीड़ा जिला प्रशासन और सरकार को समझना चाहिए और उनको मुआवजा देने का काम जल्द करना चाहिए। रघुपति यादव ने कहा कि किसान के बीना देश चलने वाला नहीं है इस देश के मुल रुप से किसान ही धरोहर है जो हर लोगों को पेट भरने का काम करते हैं । मेहनत मजदूरी खून पसीना लगाकर खेतों से अन्न उपजाने का काम करते हैं । जल्द अगर इनको मुआवजा देने का ऐलान नहीं किया जाता है सरकार द्वारा तो निश्चित तौर पर हम सभी किसानों को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।