Ara : पीएम इंटर्नशिप का उद्घाटन कर निगम ने की खानापूर्ति, आवेदन तिथि खत्म होने से बचे है सिर्फ तीन दिन

रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार
आरा : पीएम इंटर्नशिप योजना में भाग लेने के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। लेकिन आरा नगर निगम युवाओं के रोजगार को लेकर गंभीर नहीं है। पीएम इंटर्नशिप स्कीम को 3 अक्टूबर, 2024 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया था। 5 माह बाद यानि आवेदन समाप्त होने के अंतिम तिथि के तीन दिन पहले आरा नगर निगम पीएम इंटर्नशिप योजना के कार्यशाला का शुभारंभ कर रहा है। योजना को धरातल पर लाने की वजह केवल खाना पूर्ति कर रहा है। शनिवार को इंदु देवी और नगर आयुक्त अंजू कुमारी,उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
महापौर ने कहा कि कार्यशाला में 12 महीने की इंटर्नशिप होगी। प्रतिमाह 5 हजार का स्टाइपेंड होगा। कामकाजी माहौल में कम से कम 6 महीने का अनुभव होगा। आकस्मिक खर्चों के लिए 6 हजार का एक मुफ्त अनुदान होगा। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। नगर आयुक्त अंजू कुमारी ने कहा कि कारपोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बजट 2024-25 की घोषणा में प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना’ प्रारम्भ की गई है। एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कम्पनियों के साथ व्यापार अनुभव सीखने के लिए एक वर्ष तक इन्टर्न के रूप में कार्य करने का अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में एक सफल कार्मिक व एक सफल बिजनेसमैन के रूप में विकसित हो सकें। उन्होंने कहा कि अगर आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, इसके लिए आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 24 साल तक होनी चाहिए। इसके साथ ही इस स्कीम में 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आइटीआई , पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।