बिहार
Ara : भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार
आरा : संदेश थाना के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर डीआईयू टीम, थानाध्यक्ष, संदेश थाना एवं थाना के पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अखगांव से सनी कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। एएसपी परिचय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सनी के निशान देही पर चार मोटरसाइकिल एवं तीन अन्य अभियुक्त पांच मोटरसाइकिल तथा 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि भोजपुर पुलिस लगातार विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर शराब बाइक सहित कई हथियार भी बरामद कर रही है। परिचय कुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा।