
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा: भोजपुर में रविवार को बदमाशों ने युवक की 3 गोली मार कर हत्या कर दी। बुलेट बाएं साइड गाल, एक गोली दाहिने पंजरी और एक गोली सीने के ऊपर लगी है। अपराधी मृतक के बड़े भाई को मारने के लिए आए थे। वो मर्डर के मामले में जेल जा चुका है। उसने एक लाख रूपए लेकर 3 साल पहले मैकेनिक की हत्या की थी। क्योंकि मैकेनिक पुलिस को हेरोइन की तस्करी की सूचना देता था।
मृतक के बड़े भाई को जिसने हत्या की सुपारी दी थी। उसपर ही मर्डर का आरोप है। उनका अब बड़े भाई वीरा से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी का है।
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष देवराज राय, दीव की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक युवक नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी वार्ड नंबर-23 निवासी सुदामा प्रसाद का 18 साल का बेटा बिरजू कुमार है।
बिरजू पेशे से मजदूर था। मृतक के पिता सुदामा प्रसाद ने बताया कि उनके इलाके में देसी और विदेशी शराब की तस्करी होती है। जिसका विरोध उनके बड़ा बेटा वीर बराबर करता था। इसी बात को लेकर बदमाशों ने पांच महीने पहले वीर को जान से मारने की धमकी भी दी थी। बराबर जान मारने के फिराक में रहते थे ।
पत्नी ने नाश्ते के दुकान से नाश्ता मंगवाकर बिरजू को खिलाया था । वह बड़ के पेड़ के पास बैठा हुआ था । तभी एक बाइक पर तीन हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके, कुछ देर खड़ा रहने के बाद बिरजू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बिरजू किसी तरह अपनी जान बचाकर एक घर में घुस गया था, लेकिन पीछा कर अपराधियों ने उसे तीन गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सुदामा राम ने बताया कि मेरे बड़े बेटे को मारने के लिए अपराधी आए थे, लेकिन उसके नहीं मिलने के बाद उसने छोटे बेटे को निशाना बनाया है। वारदात के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि 22 फरवरी 2022 को हुए झगड़े के विवाद में मृतक का बड़ा भाई हत्या का आरोपी था। कुछ लोगों के नाम सामने आए है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।