Kodrma : प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर 18 वर्षीय युवती ने कुएं में कूदकर दी जान

कोडरमा : वेलेंटाइन डे के दिन डोमचांच थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। 18 वर्षीय रूबी कुमारी जो बेहराडीह प्लस टू विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मौसा के अनुसार रूबी बचपन से ही अपनी नानी के घर सिमरिया में रह रही थी। पिछले वर्ष उसकी शादी डोमचांच के सपही गांव में तय हुई थी। इससे पहले, उसकी शादी गिरिडीह जिले के बगोदर में तय की गई थी । लेकिन सपही के रहने वाले सूरज यादव ने उसे तुड़वा दिया। बताया जाता है कि रूबी और सूरज के बीच प्रेम प्रसंग था । जिसके चलते पंचायत भी हुई थी। पंचायत के फैसले के अनुसार सूरज ने रूबी से शादी करने की हामी भरी, और अप्रैल में शादी तय कर दी गई थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
लेकिन 14 फरवरी की सुबह सूरज और रूबी के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसमें सूरज ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस सदमे को रूबी बर्दाश्त नहीं कर सकी और कुछ ही देर बाद कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।