ख़बरें
Saraikela : चोरी की सामग्री की खरीद-बिक्री कर रहे अवैध स्क्रैप टाल संचालकों पर पुलिस कर रही है कार्रवाई

सरायकेला : खरसांवा जिले में अवैध स्क्रैप टाल संचालकों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जिले में आधा दर्जन से अधिक स्क्रैप टाल अवैध रूप से चल रहे हैं, जो कई कंपनियों, रेलवे और चोरी की सामग्री की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इनमें से कई स्क्रैप टाल वाले भी संलिप्त हैं और चोरी के लोहे सामग्री की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।
संचालक की तलाश जारी
कांड्रा थाना के पास टोल प्लाजा के समीप अखिलेश पोदार के नाम से एक स्क्रैप टाल है, जिस पर आरपीएफ और जिला पुलिस ने कार्रवाई की थी और जेल भी भेजा था। इसके बावजूद, यह स्क्रैप टाल अभी भी चल रहा है। एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने कहा है कि पुलिस कांड्रा टोल के पास के उस टाल संचालक की तलाश कर रही है जो फरार है और जिस पर चोरी की सामग्री की खरीद-बिक्री का आरोप है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जरूर कार्रवाई की जाएगी।