Nirsha : शांति समिति की बैठक में होली और रमजान सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का लिया गया संकल्प

निरसा से अमित कुमार की रिपोर्ट
निरसा : गलफरबाड़ी ओपी परिसर में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी दीपक दास ने किया और संचालन नागेंद्र कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से चिरकुण्डा अंचल पुलिस निरीक्षक फागू होरो उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य इन दोनों त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाना था। बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का संकल्प लिया।
होली पर पानी की विशेष व्यवस्था करने की मांग
बैठक के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा की गई। साथ ही नमाज के समय सड़क पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की मांग की गई। होली के अवसर पानी की विशेष व्यवस्था होगा। शराब पर पूर्णतः रोक लगे की मांग की गई। बैठक में सभी लोगों से अपील की गई कि वे होली और रमजान के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखें। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया। पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। होली के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में ये थे उपस्थित
इस बैठक में मुख्य रूप से उपप्रमुख विनोद दास, मुखिया काकुली मुखर्जी, अजय राम, लखी देवी, अरविन्द सिंह, मनु अधिकारी, योगेश दत्ता, शिबू मुदी, मानिलाल मंडल, मोहम्मद शौकत, बुढ़ा सिंह आदि लोग उपस्थित थे।