ख़बरें
BREAKING NEWS CHAIBASA : सारांडा के बाबूडेरा में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल, विस्फोटक बरामद

सरायकेला : चाइबासा ब्रेकिंग : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के “बाबूडेरा” जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान एक बार फिर आईईडी विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है और उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है।
भारी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामग्री मिली
सारंडा वन क्षेत्र में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं और उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा कर रखा है। इन विस्फोटों में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है और काफी संख्या में ग्रामीण भी मारे गए हैं। हालांकि, पुलिस ने हाल के महीनों में नक्सलियों के कई डंप को ध्वस्त किया है, जहां भारी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामग्री मिली हैं। अब सुरक्षा बल नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए जोर-जोर से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।