Nirsa : ग्रामीणों में खुशी, अलीमोहल्ला में जलापूर्ति शुरू

निरसा : शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद सनोवर के प्रयास एवं इसीएल मुगमा एरिया के सौजन्य से रविवार को अलीमोहल्ला में जलापूर्ति चालु करवाया गया। जलापूर्ति चालु होने से ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी झलक गई। जलापूर्ति चालु होने से महिलाएं जायदा खुश दिखीं। ग्रामीण सोनी खातून, शबनम खातून एवं मोहम्मद बिल्लू ने कहा कि रमजान से पहले पूर्व मुखिया ने जलापूर्ति चालू कर करके हम लोगों को काफी खुशी प्रदान की है।
पेयजल समस्या का होगा निदान
इससे पहले हम लोगों को दूर दराज जाकर पानी लाते थे और घर के काम करते थे। लेकिन राजपुरा खदान से जलापूर्ति चालू होने से कम से कम नहाने, धोने व नित्य कर्म के लिए पानी की व्यवस्था करने का झंझट खत्म हो गया। पूर्व मुखिया ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द पेयजल की भी व्यवस्था करवाई जाएगी। इस दौरान पूर्व मुखिया मोहम्मद सनोवर ने कहा की इसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक एवं निजी मद से 280 फिट पाईप लाइन का विस्तारिकरण किया गया है। रमजान के बाद और 200 फिट पाईप लाइन काम कराया जाएगा। साथ ही बहुत जल्द निरसा विधायक अरुप चटर्जी के सहयोग से अलीमोहल्ला एवं रहमत नगर में पेयजल समस्या का निदान कराया जाएगा।