ख़बरें
Gamharia : मुड़कुम में संथाली ड्रामा का मंचन, ग्रामीणों ने उठाया लुत्फ

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत के मुड़कुम में मार्शल क्लब की ओर से आयोजित नौ दिवसीय मेला के दौरान शनिवार की रात संथाली ड्रामा का आयोजन किया गया, जो रविवार सुबह तक चला. इसका उद्घाटन नायके बिदूर माझी, समाजसेवी राधेश्याम सोनार, माझी बाबा जोगेंद्र मार्डी, पूर्व वार्ड सदस्य लिदु माझी, पाथर हांसदा, घनश्याम मुर्मू, संतोष मुर्मू, हिरालाल महतो, हिरो महतो आदि ने फीता काटकर किया. अतिथियों ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाकर रखना सराहनीय पहल है. कार्यक्रम में बाबा गाजेश्वर ज्ञान बाखोल मयूरभंज ओड़िशा ओपेरा को आमंत्रित किया गया था, जिनके द्वारा जुरू जिंञ को जावाय काना गेलवार बुरू पारोम नामक संथाली फिल्म का मंचन किया गया. इसका दर्शकों ने रातभर लुत्फ उठाया.