Ara: पीपरपाती गांव में महिला चौपाल लगाकर सोनाली सिंह ने सुनी समस्या

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के पीपरपाती गांव में महिला चौपाल लगाकर नेत्री सोनाली सिंह ने महिलाओं के दुख दर्द को सुना और समस्याओं के निराकरण हेतु पहल करने की बात कही। सोनाली सिंह दो साल से समाज सेवा में लगी है और एरिया में व्याप्त परेशानियों से चिंतित हैं। इनके पूर्वज व परिवार के लोग पहले से समाज सेवा में लगे हैं। जहां सभी महिलाएं झुंड बनाकर आ जाती है और अपनी व्यथा सुनाती है। वृद्धा पेंशन, ज्यादा स्मार्ट मीटर का बिजली बिल के समस्याओं से त्रस्त है, इस स्मार्ट मीटर से गरीब तबके के लोगों का जैसे बिजली से नाता ही टूट गया हो इस हद तक बिजली बिल को लेकर परेशान लोगों ने जमकर स्मार्ट मोटर का विरोध किया है।
शराब बिक्री का विरोध जमकर किया
क्षेत्र की कई समस्याएं हैं जैसे नल है तो जल नहीं, नाली है तो गली नहीं, घर है तो शौचालय नहीं ऐसी कई तरह की समस्याएं हैं जिसे सरकार की योजनाओं को धरातल पर नहीं लाया गया और ना ही गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल सका है। समाजसेवी ने कहा कि महिला आज भी दबी है, अपनी आवाज नहीं उठा सकती हैं। जैसे गुलाम था और आज भी है। शराब का विरोध जमकर किया जिससे महिलाओं को भारी नुकसान व दिक्कत उठानी पड़ती है। सरकार व प्रशासन द्वारा शराब बंद है लेकिन मिलता है सब जगह। घुसखोरी जमकर चल रही है। बिजली पर डीएम सर से बात हुई है उन्होंने कहा है कि आप लिस्ट बना कर दीजिए उसका निवारण जल्द होगा साथ ही समाजसेवी ने कहा कि अभी तक जिनका राशन कार्ड नहीं बना है या पेंशन नहीं बना है मैं सबका बनवाऊंगी।