Bahragora: बहरागोड़ा में गाजे-बाजे के साथ सामूहिक विवाह सम्पन्न, परिणय सूत्र में बंधे 19 जोड़े


Spread the love
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के नेताजी शिशु उद्यान समीप स्थित शाखा मैदान में शुक्रवार को नवम सामुदायिक विवाह का आयोजन हुआ. इस विवाह समारोह में 19 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
कन्यादान महादान है – नागेन्द्र त्रिपाठी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि कन्यादान महादान है. उन्होंने इसे सनातन धर्म की एक महत्वपूर्ण परंपरा बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक विवाह समाजिक कार्य है और समाजिक कार्य करने वाले व्यक्ति जनप्रतिनिधियों से अधिक महान होते हैं. त्रिपाठी जी ने आगे कहा कि आज 19 परिवारों का मिलन हो रहा है और भगवान से यही प्रार्थना की कि यह परिवार अपने गांवों में प्रेम और एकता फैलाएं.
सामुदायिक विवाह का ऐतिहासिक पहल – डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी
भा.ज.पा. के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आशिर्वाद कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से आशिर्वाद कार्यक्रम के तहत गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया और यह भी कहा कि इस बार 10 अनुसूचित जनजाति की बेटियों का विवाह संपन्न हुआ है.
गाजे-बाजे के साथ बारात का आगमन
गम्हरिया के चौक स्थित निगमानंद आश्रम से 19 दूल्हे गाजे-बाजे के साथ अपने-अपने सजे हुए वाहनों में सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंचे. रास्ते में उनका स्वागत महिलाओं ने शंख ध्वनि से किया. फिर सभी दूल्हों को सजे हुए विवाह मंडप में लाया गया. विवाह स्थल पर बने 19 विवाह मंडपों में पुजारियों द्वारा वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन के परिवारजन भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के आयोजकों ने दुल्हनों को विदाई देते हुए उन्हें घरेलू उपयोगी सामान जैसे अलमारी, गद्दा, सोने के कंगन, लड्डू और अन्य उपयोगी वस्तुएं दी. यह एक परंपरा बन चुकी है जो नव विवाहित जोड़ों को एक नई शुरुआत का आशीर्वाद देती है.
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित लोग
इस महत्वपूर्ण अवसर पर देवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवशंकर सिंह, चंडी चरण साव, रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, दिनेश साव, संतोष मोहंती, लाल बाबू साव, अर्धेंदु प्रहराज, मनोज गिरी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मंच का संचालन बाप्टू साव ने किया.