Ara: महंथ महादेवानंद महाविद्यालय में बीसीए विभाग में सेमिनार आयोजित

रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार
आरा : महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय के बीसीए विभाग एवं कोडिंग एज टेक्नोलॉजी, पटना (स्टार्टअप इंडिया) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता कोडिंग एज टेक्नोलॉजी, पटना के टेक्निकल मार्केटिंग हेड मो. अर्श आलम थे। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. मीना कुमारी ने उनको इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में उचाईयों पर स्थापित होने की शुभकामना के साथ कड़ी मेहनत एवं टेक्निकल गुण सीखने के लिए प्रेरित की। वहीं समन्वयक डॉ शिखा अवस्थी ने बीसीए की छत्राओं को अकादमिक प्रोजेक्ट, रिसर्च वर्क एवं उनसे होने वाले भविष्य में लाभ को बताया।
स्टार्टअप के लिए विशेष प्रशिक्षण
वहीं मुख्य वक्ता ने छात्राओं को सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री डेवलपमेंट में प्रयोग होने वाले टेक्नोलॉजी, रिज्यूम एवं प्रोफाइल का जॉब सर्च में प्रभाव, एवं स्टार्टअप के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया। मंच संचालन छात्राएं अदिति एवं रिम्स ने किया। निकिता, रितिका, साक्षी, मनीषा अदिति सिंह, प्रज्ञा को प्रश्नों के बेहतर जवाब के लिए विशेष सर्टिफिकेट से सम्मानित करेगा कोडिंग एज टेक्नोलॉजी।* कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बीसीए के शिक्षक राघवेंद्र नारायण विकास ने किया।