Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
बिहार

Ara : ग्राम स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए राजद की पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार

आरा/भोजपुर : राष्ट्रीय जनता दल, पंचायती राज प्रकोष्ठ, भोजपुर जिला इकाई की समीक्षात्मक बैठक स्थानीय लावारिस सेवा केंद्र के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुराद हुसैन ने की तथा संचालन प्रदेश महासचिव सीपी चक्रवर्ती ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद लालदास राय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

जनविरोधी नीतियों की आलोचना

बैठक में पंचायती राज व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, ग्राम स्तर पर संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका, आगामी 24 अप्रैल को पटना में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी और आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की भी आलोचना की तथा पंचायत स्तर पर पार्टी की पहुंच को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

जनता को पटना आने का न्योता

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा “राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा ही सामाजिक न्याय और पंचायती सशक्तिकरण पर आधारित है। हमें गांव-गांव तक पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को लेकर जाना है। पंचायत प्रतिनिधि लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करते हैं और हम उन्हें पूरी मजबूती से साथ लेकर चलेंगे।” उन्होंने आगामी 24 अप्रैल को पटना में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भोजपुर जिला के तमाम न्यायप्रिय जनता को पटना आने का न्योता भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान नीतीश और मोदी की गठबंधन वाली बिहार सरकार लगातार पंचायती राज के अधिकारों का हनन कर रही है। पंचायत प्रतिनिधियों की हत्याएं हो रही है लेकिन सरकार चुप है।इसका माकूल जवाब आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में देना है।

पंचायती राज लोकतंत्र की असली ताकत

वहीं दूसरी ओर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद लालदास राय ने कहा “पंचायती राज को यदि सही मायनों में सफल बनाना है, तो उसे राजनीतिक इच्छाशक्ति और जनसरोकार से जोड़ना होगा। राजद हमेशा गांव, गरीब और वंचितों की आवाज रहा है और रहेगा। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से गांव के अंतिम व्यक्ति तक अपने नेता तेजस्वी यादव के विचारधारा को पहुंचाने का अपील किया।”वहीं युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने युवाओं से अपील की कि वे पंचायत स्तर पर जनकल्याण के कार्यों में भाग लें और राजद की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाएं। आने वाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की सरकार बनाने के लिए दृढ़संकल्पित रहें। वहीं दूसरी ओर बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता आलोक रंजन ने कहा कि पंचायती राज, भारत के लोकतंत्र की असली ताकत है। गाँव, पंचायत, और स्थानीय निकायों को मजबूत किए बिना हम सशक्त भारत और बिहार की कल्पना नहीं कर सकते।

पंचायती राज प्रकोष्ठ पार्टी की रीढ़

उन्होंने यह भी कहा कि जब तक गाँव नहीं जगेगा, तब तक बिहार नहीं बदलेगा। पंचायती राज प्रकोष्ठ पार्टी की रीढ़ है। बैठक में जिलाध्यक्ष वीरबल यादव, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, नंद किशोर सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, अशोक सिंह उर्फ रामबाबू सिंह, धर्मदेव यादव, सुरेश पहलवान, शिव कुमार साह, अरुण यादव, रविनाथ राम, अधिवक्ता कमलेश यादव, रघुपति यादव, भिखारी राम, सुभाष यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप यादव, रवि प्रकाश यादव, राम तपस्या सिंह, रंजित रजक, नीतीश कुमार, बैजनाथ सिंह, अरुण प्रसाद, मुन्ना कुमार, अजीत यादव, इसरार अहमद, जावेद अख्तर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button