
,
रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार की शाम 4:00 बजे पटना बक्सर हाईवे बामपाली बीजेपी कार्यालय पर सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर समर्थकों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के दरभंगा में 15.5.25 को को शिक्षा न्याय संवाद के तहत गरीब शोषित छात्रों से बात करने के लिए संवाद करने आ रहे थे लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें रोका गया और साथ ही उन पर मुकदमा दायर किया गया अगर दो दिनों के अंदर मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तो लगातार आंदोलन किया जाएगा साथ हैं राहुल गांधी पर पूरे देश के छात्र और युवाओं का विश्वास बढ़ते जा रहा है इससे केंद्र सरकार घबराई हुई है आने वाला समय राहुल गांधी का है पुतला दहन के कार्यक्रम में.. इस कार्यक्रम में शामिल शशि यादव बंटी कुमार बैजनाथ प्रसाद उमेश कुमार बचालाल यादव बिजेश कुमार राहुल कुमार रमेश कुमार संतोष कुमार मो एहरार मो साजिद सुजीत कुशवाहा आदि लोग शामिल थे।