ख़बरें
Pakur : मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं और हल्की बारिश से लोगों को मिली राहत

पाकुड़ – मनोज
पाकुड़ : जिले भर में आज तेज़ हवा के साथ हल्की बारिश, गरज के साथ वज्रपात होने से मौसम ने अब करवट ली है. जिससे तापमान में भी गिरावट आई है । वही तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने से लोगों को राहत मिली है. बता दे कि कल तक पाकुड़ जिले के आस पास के क्षेत्रों 32 डिग्री तापमान थी. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अगले 2 दिनो तक बारिश के आसार हैं, 12 अप्रैल तक राज्य में कहीं-कहीं पर बारिश होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही आंधी-तूफान भी चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो गरज के साथ वज्रपात भी हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी.