Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग ने करियर इन साइकोलॉजी पर कार्यशाला आयोजित की

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैंपस) के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसका विषय था- “करियर इन साइकोलॉजी”। मुख्य वक्ता के रूप में करीम सिटी कॉलेज मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग साकची के अध्यक्ष डॉ. फिरोज इब्राहीमी तथा प्रोफेसर एवं प्रसिद्ध काउंसलर डॉ. जकी अख्तर आमंत्रित थे। प्राचार्ज डॉ. मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में कैंपस के इंचार्ज डॉ. अनवर अली ने अतिथि वक्ताओं तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।
मनोविज्ञान एक बहुत ही रोचक विषय है – डॉ. फिरोज इब्राहिमी
डॉ. फिरोज इब्राहिमी ने मनोविज्ञान के विस्तृत क्षेत्र तथा इसके भविष्य पर विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि मनोविज्ञान एक बहुत ही रोचक विषय है । जिसका उपयोग जीवन के हर कदम पर हर व्यक्ति करना चाहता है। डॉ. जकी अख्तर ने मनोविज्ञान में विस्तृत संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा विषय है जिसको लेकर जीवन के किसी क्षेत्र में भी आप अपना कैरियर तलाश कर सकते हैं- चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का मैदान हो या चिकित्सा जगत हो। इस समय यह महसूस किया जा रहा है कि जीवन के हर विभाग में गाइडेंस एंड काउंसलिंग की आवश्यकता है। मानगो कैंपस मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ. महफूज आलम ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने भी अपने संचालन के दौरान मनोविज्ञान का मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ एसपी पण्डा तथा मोहम्मद सज्जाद के अलावा कई शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होकर लाभान्वित हुए।