Pakur : विधिक जागरुकता के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई प्रभात फेरी

pakur manoj
पाकुड़ : पाकुड़ में विधिक जागरुकता के तहत प्रभात फ़ेरी का आयोजन किया गया है. यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में किया गया था . इस अभियान का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने किया. सोमवार को पाकुड़ प्रखंड के नबीनगर पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
बाल विवाह एक अपराध है
इस दौरान पीएलवी चन्द्रशेखर घोष के द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा पर विशेष रूप से लोगों को जागरुककिया गाय . लोगों को बताया गया कि निर्धारित उम्र सीमा से पहले बाल विवाह एक अपराध है ऐसे विवाह देश और समाज के विकास में बाधा उत्पन्न करते है. बच्चों को शिक्षा, रोजगार, से वंचित होना पड़ता है साथ ही स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बाल श्रम, डायन प्रथा के नुकसानों पर जानकारी दी गई। वहीं अन्य प्रखंडों में पीएलवी मल्लिका सरकार, मोलिता कुमारी, जयंती कुमारी समेत अन्य ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता व सरकारी योजनाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी। नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के उद्वेश्य के बारे में लोगों को बताया।