Jamshedpur : हत्या की साजिश रचते 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हत्या की साजिश रचते 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी मो इरफान, सैफ अली खान और अफसर खान शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और चार गोली बरामद किया है। मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हरदेव बाड़ी मैदान में जमा हुए है जिनके पास हथियार है। सूचना पर छापेमारी की गई। पुलिस को देख कुछ युवक फरार हो गए जबकि तीन युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया गया।
हत्या की योजना बना रहे थे आरोपी
गिरफ्तार आरोपी पूर्व में सलमान गिरोह के लिए काम करते थे पर फिलहाल गोरा गैंग के लिए काम कर रहे थे। कुछ दिनों पहले दोनों गैंग के बीच मारपीट हुई थी। इसी को लेकर सब जुड़े थे और सलमान गिरोह के अयान की हत्या की योजना बना रहे थे। इसके पूर्व पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।