ख़बरें
Pakud : झामुमो की सदस्यता अभियान को लेकर नगर कमेटी ने की बैठक

पाकुड़ : झामुमो की सदस्यता अभियान को लेकर आज नगर कार्यालय पाकुड़ में संचालक समिति के प्रमुख मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर संचालन समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य रुप से झामुमो की सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चला कर सदस्यता पंजी जल्द से जल्द जमा करने एवं वार्ड कमेटी का गठन करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्ति करना का फैसला लिया गया. बैठक में संयोजक मंडली के सदस्यों ने भाग लिया एवं अपना मंतव्य रखा . बैठक में मुकेश कुमार सिंह संचालन समिति के प्रमुख के निगरानी में सभी वार्ड में पर्यवेक्षक नियुक्ति की गई. मौके पर जहूर आलम ,नूर आलम ,अब्दुल हलीम अंसारी , रियाज अंसारी ,कमल रावत ,पिंटू गुप्ता ,राजेश यादव, वीरू घोष, तनवीर हुसैन, इस्माइल हक, अब्दुल हलीम, नसीम अंसारी सहित अन्य सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.