झारखंड
Pakur : सांसद प्रतिनिधि ने स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हु को श्रद्धांजलि अर्पित की

पाकुड़ : बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने सिदो कान्हु के जयंती पर पाकुड़ शहर के सिदो कान्हु पार्क में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संथाल विद्रोह करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हु के प्रतिमाह पर मल्यार्पण कर नमन किया। श्याम यादव ने कहा कि सिद्धू कानू स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायक थे अंग्रेजों के सामने कभी झुके नहीं । अंग्रेजी हुकूमत का डटकर मुकाबला किया और अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये। आज अगर हम सभी अमन चैन की नींद सोते हैं तो इन वीर शहीदों के कारण ही हम उन्हें नमन करते हैं । मौके पर हबीबुर्रहमान, हलीम अंसारी, दयानन्द भगत सहित अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।