Dhanbad Breaking News: CBI की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए PF क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

रिपोर्ट – संदीप पाण्डेय, अमित
धनबाद : सोमवार को धनबाद में CBI की टीम ने ECL मुगमा इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने PF क्लर्क अरबिंद कुमार राय को 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्यालय के तीन अन्य कर्मियों को भी हिरासत में लेकर CBI पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से ECL गेस्ट हाउस में पूछताछ चल रही है । गिरफ्तार क्लर्क पर PF की फ़ाइल आगे बढाने के लिए 15000 रुपये घुस लेने का गंभीर आरोप एक कर्मी ने लगया था आरोपों की पुष्टि के बाद CBI ने जाल बिछाया और ट्रैप किया है।
रुपये टिफिन बॉक्स से बरामद
15 हजार रुपये टिफिन बॉक्स से बरामद हुआ। सीबीआई ने पूछताछ के लिए संजय वर्मा सहायक पर्सनल मैनेजर, शंकर चौहान क्लर्क, पर्सनल विभाग में कार्यरत जेनरल मजदूर अजय मंडल और पियून शंकर बाउरी को मुगमा गेस्ट हाउस ले जाकर पूछ-ताछ चल रही है।
ये है मामला
कोलियरी के लोगों के अनुसार खुदिया कोलियरी में काफी दिनों से पीएफ, पेंशन और ग्रेच्यूटी भुगतान कराने के नाम पर रिश्वत लेने का खेल चल रहा था। पीएफ, पेंशन, ग्रेच्यूटी भुगतान के लिए ठेका लिया जाता था। ठेका का रेट 15 से 30 हजार, आदिवासी मजदूरों से 50 हजार तक था। उमेश सिंह (इलेक्ट्रिशियन) नामक कर्मी आज रिटायर होने वाले हैं। उनसे 15 हजार की मांग की गयी। वे 13 हजार देने को तैयार थे। लेकिन बाबू मान नहीं रहे थे। जिसका परिणाम यह निकला कि उमेश सिंह सीबीआई के पास पहुंच गए। गिरफ्तार अरविंद कुमार राय, और सहायक पर्सनल मैनेजर संजय वर्मा, क्लर्क शंकर चौहान , अजय मंडल और पियून शीतल बाउरी से गेस्ट हॉउस में सीबीआई पूछताछ कर रही है।