pakud : साक्षरता क्लबों का किया गया वर्चुअल उद्घाटन

पाकुड़ : झारखंड राज्य भर में विधिक साक्षरता क्लबों का वर्चुअल उद्घाटन न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा रांची द्वारा किया गया। पाकुड़ जिले के डीएवी, गोकुलपुर, पाकुड़ और डीएवी, महेशपुर में कानूनी साक्षरता क्लबों का उद्घाटन किया गया।
छात्रों को कानूनी रूप से सशक्त बनाया जाएगा
न्यायिक अधिकारियों की गठित टीम में विशाल मांझी एसीजेएम, सादिश उज्ज्वल बेक एसडीजेएम, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के गंगराम टुडू, अजफर हुसैन विश्वास डीएलएसए सहायक नंदलाल पाल, रंजीत हेंब्रम, शिक्षक अमित कुमार, अरुण रंजन, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स चन्दन रविदास, नीरज कुमार राउत, छात्र देव नारायण सहा, आकृति गौरव, अमन भगत, अंकित कुमार विद्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही सभी न्यायिक अधिकारियों और हितधारकों ने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लिया। शेष नाथ सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए ने मीडिया को ऑनलाइन उद्घाटन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साक्षरता क्लबों की स्थापना से छात्रों को कानूनी रूप से सशक्त बनाना है। जो हमारे समाज के आगामी स्तंभ हैं।