March 16, 2025

NEWS TAHALKA

खबर हर कीमत पर

kodrma : सवारी गाड़ी पलटी, चार छात्राएं घायल

कोडरमा : बुधवार की दोपहर कोडरमा थाना क्षेत्र के चिगलाबार में सवारी गाड़ी पलटने से चार युवती घायल हो गई। घायलों की पहचान ज्योति कुमारी उम्र 14 वर्ष पिता राजेंद्र राणा ग्राम पिपचो, साल्या एकराम उम्र 14 वर्ष पिता इकराम खान, ग्राम पिपचो, नेहा कुमारी उम्र 15 पिता अनवर अंसारी, कल्पना कुमारी उम्र लगभग 15 वर्ष ग्राम सभी पिपचो जयनगर के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार कई छात्राएं सवारी गाड़ी में सवार होकर आरएलवाई कॉलेज से परीक्षा देकर पिपचो की तरफ जा रही था। इस दौरान चिगलावार के समीप बोलेरो को चकमा देने के क्रम में सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई ।गाड़ी में सवार चार छात्राएं घायल हो गई। कई लोगों को हल्की-फुलकी चोट लगी है। सभी पिपचो के एडमंट ग्लोबल स्कूल की छात्रा है। गाड़ी में अधिक सवारी बैठे थे। सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *