March 16, 2025

NEWS TAHALKA

खबर हर कीमत पर

Jhumri Telaiya : गांधी उच्च विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी को मिला इंस्पायर अवार्ड

झुमरी तिलैया : स्थानीय गांधी उच्च विद्यालय की नवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परिचय देते हुए इंस्पायर अवार्ड प्राप्त किया। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सत्र 2024-25 के लिए लक्ष्मी का चयन किया गया, जिसके तहत उन्हें ₹10,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। लक्ष्मी ने इमरजेंसी एग्जिट इंडिकेटर विकसित कर यह साबित किया है कि आज की युवा पीढ़ी नवाचार और तकनीकी विकास के माध्यम से भारत को एक सशक्त और विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

शिक्षिका चंद्रस्वेता का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा

लक्ष्मी की इस उपलब्धि में उनकी विज्ञान शिक्षिका चंद्रस्वेता मैडम का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने अपनी कुशाग्रता और अनुभव से छात्रा को प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा भारद्वाज ने इस अवसर पर लक्ष्मी और उनकी शिक्षिका को बधाई देते हुए कहा कि यदि शिक्षक और छात्र नई शिक्षा नीति को अपनाते हुए इनोवेटिव कार्य करें, तो सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता को लेकर बनी भ्रांतियां समाप्त होंगी। उन्होंने कहा कि यह सफलता यह सिद्ध करती है कि सरकारी विद्यालयों के छात्र भी उचित मार्गदर्शन और मेहनत से अद्वितीय उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

लोग गर्व और खुशी महसूस कर रहे

लक्ष्मी की इस सफलता पर उनके माता-पिता और गांव के लोग गर्व और खुशी महसूस कर रहे हैं। विद्यालय के वरीय शिक्षक बिनोद दास, अरुण कुमार पाल, ज्योत्स्ना नीरज टोप्पो, अजय कुमार और शिव शंकर भगत ने भी छात्रा और शिक्षिका को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *