kodrma : ब्रह्माकुमारीज ने नशा मुक्ति अभियान चलाया, नाट्य मंचन से बच्चों को किया जागरूक

कोडरमा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विशुनपुर कॉलोनी, झूमरी तिलैया के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया, इसके तहत जागरूकता नाट्य का मंचन किया गया। यह कार्यक्रम मेरीडियन एकेडमी स्कूल और शारदम्बा एकेडमी स्कूल, ताराटांड़ में हुआ । इसमें नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे इंटरनेट और मोबाइल की लत बच्चों को व्यसन की ओर धकेल रही है और उनके भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है।
विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम
इस अवसर पर शारदाम्बा विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक चौरसिया एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे। मेरीडियन एकेडमी स्कूल के प्रबंधक डॉ. श्रीनिवास कुमार, प्रिंसिपल किशोर मिश्रा एवं शिक्षकों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नशा मुक्ति रैली निकाली गई
इस अभियान के तहत नशा मुक्ति रैली भी निकाली गई, जो ब्रह्माकुमारीज सेंटर से जवाहर टॉकीज होते हुए पूर्णिमा टॉकीज तक गई। इस दौरान संस्था के धनबाद से आईं जूली दीदी, रवि भाई, माधव भाई, कोडरमा से रेशमा दीदी, पूजा दीदी एवं अन्य बीके भाई-बहनों ने “नशा मुक्त झारखंड, नशा मुक्त कोडरमा, नशा मुक्त स्कूल, नशा मुक्त समाज, नशा मुक्त घर” जैसे नारे लगाए।
झारखंड में चल रहा व्यापक अभियान
संस्था की अनु दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा पूरे झारखंड में इस तरह के नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्था का एमओयू भारत सरकार के साथ हुआ है, जिसके तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशे से मुक्त करना और खासकर युवाओं को इसका शिकार बनने से रोकना है।