Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
मनोरंजनआधी दुनियाख़बरेंवायरल है जी

Shri Swaminarayan Mandir Sarangpur : गुजरात के मंदिर में हुई शादी ने लोगों का जीता दिल, तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई

 गुजरात के सारंगपुर के BAPS श्री स्वामीनारायण शिखरबद्ध मंदिर को 1916 में बनवाया गया था। यह राज्य का दूसरा सबसे ऊंचा मंदिर है। जहां पर हुई एक प्रेमी जोड़े के शादी सबका दिल जीत गई। जगह से लेकर दूल्हा- दुल्हन के कपड़ों तक, शादी की हर छोटी- बड़ी चीज में राजसी ठाठ-बाट दिखने को मिले। तभी तो अब इस खूबसूरत वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से छाई हुई हैं।

अब रईसी और बेशकीमतों गहनों के मामले में तो ये शादी अंबानी को दूर-दूर तक पीछे नहीं छोड़ सकती, लेकिन दूल्हा- दुल्हन का मंदिर परिसर में अंदाज राजघराने वाली फील दे गया। जहां नए नवेले जोड़े का शाही रूप काबिल-ए-तारीफ लगा

पहले दूल्हे के लुक पर डालिए नजर

पहले दूल्हे के लुक पर डालिए नजर

खूबसूरत से मंदिर प्रांगण में हुई इस शादी के लिए दुल्हन ने लाल लहंगे को चुना, तो दूल्हा की ऑफ वाइट शेरवानी शानदार लगी। जिसे थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजाया और साथ में उन्होंने चूड़ीदार स्टाइल की। वहीं, बेज कलर का कढ़ाई बॉर्डर वाला स्टॉल इसके साथ परफेक्ट लगा। जिससे मैचिंग पगड़ी लगाए दूल्हे का अंदाज भी दुल्हन की तरह ही ध्यान खींचने में सफल रहा।

लहंगे में लगीं बला की खूबसूरत

लहंगे में लगीं बला की खूबसूरत

दुल्हनिया की बात करें तो वह पारंपरिक लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लगी। जिसकी कलियों के बॉर्डर को सुनहरी कढ़ाई से हाइलाइट किया, तो घुटनों के पास से हाथी और फूलों वाली बेल की कढ़ाई इसे हैवी लुक दे गई। जिसके साथ उनकी बूटियों वाली चोली कमाल की लगीं और लुक में बैलेंस क्रिएट हुआ।

दो दुपट्टों के साथ स्टाइल किया

दो दुपट्टे किए कैरी

हसीना ने हर ब्राइड की तरह अपने ब्राइडल लुक को दो दुपट्टों के साथ स्टाइल किया। जहां साइड दुपट्टे के बॉर्डर को हैवी रखते हुए इस पर फ्लोरल बेल से स्क्वायर शेप में लाइन्स बनी हैं, तो सिर पर ओढ़ने के लिए दुपट्टे को लाइट वेट रखा। जिसके बॉर्डर पर मंत्र भी लिखा है।


जूलरी पर आ जाएगा दिल

जूलरी पर आ जाएगा दिल

अपने लुक को दुल्हनिया ने बेहद सुंदर जूलरी के साथ स्टाइल किया, जिस पर आपका भी दिल आ जाएगा। चाहे उनका स्टेटमेंट हार हो या फिर मांग टीका, नथ, ईयररिंग्स और माथा पट्टी, सबकुछ बड़ा ही सुंदर लगा। जहां अपनी मुस्कुराहट से वह सबको फिदा कर गईं। वहीं, मेहंदी वाले हाथों में चूड़ियां पहन उन्होंने गोल्डन एम्बेलिश्ड हील्स के साथ लुक पूरा किया।

अपने लुक को दुल्हनिया ने बेहद सुंदर जूलरी के साथ स्टाइल किया, जिस पर आपका भी दिल आ जाएगा। चाहे उनका स्टेटमेंट हार हो या फिर मांग टीका, नथ, ईयररिंग्स और माथा पट्टी, सबकुछ बड़ा ही सुंदर लगा। जहां अपनी मुस्कुराहट से वह सबको फिदा कर गईं। वहीं, मेहंदी वाले हाथों में चूड़ियां पहन उन्होंने गोल्डन एम्बेलिश्ड हील्स के साथ लुक पूरा किया।

लाल बिंदी ने डाली लुक में जान

लाल बिंदी ने डाली लुक में जान

अब जब दुल्हनिया का स्टाइल इतना गजब का है, तो भला इसे कंप्लीट करने में वह कैसे कोई कसर छोड़तीं। तभी तो उन्होंने मेकअप को एकदम न्यूड रखा। जिसमें उनके फीचर्स इनहैंस हुए, तो माथे पर लगी छोटी-सी लाल बिंदी लुक में जान डाल गई। वहीं, आखिर में मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को फ्लोरल बन में बांधकर हसीना का ये रूप बेहद प्यारा और सुंदर लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button