Betul : ताप्ती मेगा प्रोजेक्ट में कोई गांव नहीं होगा प्रभावित

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : ताप्ती मेगा प्रोजेक्ट महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है। इस परियोजना में कोई भी गांव डूब से प्रभावित नहीं होगा। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन वामनकर ने सोमवार को बताया कि ताप्ती मेगा प्रोजेक्ट के तहत गुनीघाट के ताप्ती रिवर में कंक्रीट के सॉलिड वाल बनाई जाएगी। परियोजना के अंतर्गत कोई भी गांव प्रभावित नहीं होगा। इसमें पुनर्वास की भी आवश्यकता नहीं होगी।
बस्ती का पुनर्वास नहीं किया जाएगा
उन्होंने बताया कि ताप्ती मेगा प्रोजेक्ट महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है। पूर्व में बड़ा जलाशय बनाएं जाने का महाराष्ट्र और एमपी के क्षेत्र में सिंचाई का प्रोविजन था, लेकिन समय के साथ में इस चीज को चेंज किया गया और वर्तमान में गुनिघाट में ताप्ती रिवर में कंक्रीट के सॉलिड वाल बनाई जाएगी और उस सॉलिड वाॅल की जल भराव क्षमता 8 एमसीएम है। इस प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का कोई भी गांव, बस्ती का पुनर्वास नहीं किया जाएगा। 8 एमसीएम पानी का भराव सिर्फ नदी में ही रहेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बारिश का पानी बैराज में जमा करके दोनों साइड से केनाले निकाली जाएगी। प्रोजेक्ट का उद्देश्य महाराष्ट्र और एमपी के क्षेत्र को रिचार्ज करने का उद्देश्य है।