Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Jamshedpur : एसडीओ ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जमशेदपुर : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त कराने को लेकर जिले के डीसी की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने दूसरी पाली में इंटर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने ग्रेजुएट कॉलेज में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. कहा कि कोई भी परीक्षार्थी कदाचार करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस पदाधिकारी को कदाचार मुक्त परीक्षा को संचालन

एसडीओ घाटशिला सुनिल चंद्र, एलआरडीसी घाटशिला नीत निखिल सुरीन, एलआरडीसी धालभूम गौतम कुमार, सभी बीडीओ और सीओ की ओर से भी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा. परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को भी कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

कुल 22256 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है परीक्षा में

गौरतलब है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से लेकर दिन के एक बजे तक है. इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) द्वितीय पाली में अपराह्न 2  बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. मैट्रिक परीक्षा को लेकर घाटशिला अनुमंडल में 26 तथा धालभूम अनुमंडल में 45, कुल 71 परीक्षा केन्द्र तथा इंटर की परीक्षा घाटशिला अनुमंडल के 12 और धालभूम अनुमंडल के 23, कुल 35 परीक्षा केन्द्र में हो रही है. इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के 25380 परीक्षार्थी तथा इंटर के कला संकाय में 13595, विज्ञान में 4697, वाणिज्य में 3964, कुल 22256 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button