Nirsa : सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

निरसा से अमित कुमार.
निरसा : मां दुर्गा मंदिर तालडांगा आवासीय कॉलनी चिरकुंडा में श्री श्री 108 हरिहर एवं मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समिति के द्वारा सात दिवसीय महायज्ञ के अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. महायज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि तालडांगा आवासीय कॉलनी में सात दिवसीय महायज्ञ होने जा रहा है जिसमें सातो दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम होने जा रहा है . दुसरे दिन 22 फरवरी को 1500 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकल जाएगी. जो दुर्गा मंदिर तालडांगा से बराकर नदी जाएगी. जहां वैदिक मंत्र के उच्चारण के साथ पूजा पाठ कर कलश में जल लेकर वापस दुर्गा मंदिर प्रस्थान करेगी .
राम कथा वाचक का भी आयोजन किया गया
कलश यात्रा के साथ शुरू होगी तीसरे दिन 23 फरवरी को मंडपस्थ देवता पूजन, अग्नि स्थापित होम, प्रतिमाओं कि कर्मकुटी संस्कार एवं जलाधिवास चौथे दिन 24 फरवरी को दैनिक पूजन प्रतिमाओं का अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, विल्वपत्रादि अधिवास, मंदिर संस्कार, हवन पांचवें दिन 25 फरवरी को दैनिक पूजन, हवन, सहस्त्रार्चन पूजन, पकवानाधिवास, फलाधिवास, द्वव्याधिवास, मुत्तियो का महास्नान, नगर परिक्रमा, महान्यास, शैय्याधिवास, महानिंदा कलश स्थापना, अखण्डकीर्तन छठे दिन 26 फरवरी को दैनिक पूजन , नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा, शिव परिवार, राम दरबार , राधा कृष्ण और हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा, हवन यज्ञ पूर्णाहुति, रात्रि में शिवरात्रि पूजन, महायज्ञ के सातवें दिन 27फरवरी को महा भंडारा दोपहर 2:00 बजे से भक्तों के आने तक किया जाएगा. महायज्ञ के संध्या समय राम कथा वाचक का भी आयोजन किया गया है राम कथा का वाचन आचार्य पीठ सेवा कुंज श्री धाम वृंदावन से आयी पूज्य दिव्या देवी जी के द्वारा किया जाएगा