ख़बरें
Jamshedpur : अलकायदा के संदिग्ध आंतकियों के केस में आज आयेगा फैसला

जमशेदपुर : अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल सामी व अब्दुल रहमान कटकी के मामले में एडीजे-वन की अदालत में शुक्रवार को निर्णय हो सकता है। अधिवक्ता दिलीप महतो के अनुसार, दोनों मामले में 16-16 गवाहों का परीक्षण अदालत में हुआ है। मालूम हो कि सामी व कटकी अभी घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है। सामी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलकायदा के संदिग्ध सदस्य होने के आरोप में हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया था, जबकि अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से हुई थी।