ख़बरें
Pakur : झामुमो संयोजक मंडली ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

पाकुड़ : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पाकुड़ जिले के झामुमो संयोजक मंडली ने मुलाकात की. मंडली के संयोजक प्रमुख अजीजुल इस्लाम के नेतृत्व में संयोजक मंडली के सदस्यों ने हेमंत सोरेन को पाकुड़ जिले के समस्याओं से अवगत कराया. सदस्यों ने मुख्यमंत्री से समस्याओं के निदान के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यथाशीघ्र जो भी समस्याएं हैं दूर करने का आश्वासन संयोजक मंडली के सदस्यों को दिया. इसके साथ ही अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत बनाने का भी अनुरोध किया . मौके पर जिला संयोजक मंडली के सदस्य सुनील टुडू ,हिरणपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी मौजूद थे.