Pakur : रामनवमी में सेवा कार्य को लेकर जयसवाल समाज की बैठक आयोजित

रिपोर्ट : मनोज
पाकुड़ : हरिणडंगा बाजार में जयसवाल समाज की बैठक हुई । बैठक में रामनवमी को लेकर किये जाने वाले सेवा कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कुछ अहम निर्णय लिए गए । रामनवमी पर 6 अप्रैल को टिनबंगाल के पास स्थित बजरंगबली मंदिर अर्पित स्टेशनरी के पास जयसवाल समाज की ओर से लड्डू और पानी का वितरण किया जाएगा। इस सेवा कार्य में समाज के सभी लोगों से सहयोग प्राप्त किया जाएगा। वही सभी के सहयोग से यह सेवा कार्य संपादित करने का निर्णय लिया गया।
महिलाओं की भूमिका रहेगी अहम
सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि सेवा कार्य की निमित्त सभी सदस्य तन मन और धन से सहयोग करें । इसके साथ-साथ संध्या 6:00 बजे तक सभी लोग सेवा स्थल पर पहुंच जाए ताकि सेवा कार्य समय पर प्रारंभ किया जा सके। मौके पर मौजूद प्रदीप जायसवाल के द्वारा बताया गया कि जयसवाल समाज की ओर से हर रामनवमी पर्व के अवसर पर लड्डू और पानी का वितरण किया जाता है । इस वर्ष भी यह सेवा कार्य किया जाएगा और इसमें समाज की सभी सदस्यों को सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए । इसमें महिलाओं की भूमिका काफी सक्रिय है । जल्द ही महिला समिति की बैठक भी होगी और महिलाओं की भूमिका को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में जितेंद्र जायसवाल, जितेश चौधरी, संजय जयसवाल,आनंद चौधरी, विजय जायसवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे।