Kodrma : सोमालिया की इशवाक ने पहली बार खेली होली, पारंपरिक पकवानों का भी उठाया लुत्फ

कोडरमा में विदेशी मेहमान संग मनी रंगों की होली
कोडरमा : रंगों के त्योहार होली की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। गली-मोहल्लों से लेकर शहर-गांव तक रंग-गुलाल उड़ाए जा रहे हैं। इसी बीच कोडरमा में एक विदेशी मेहमान ने भी होली का आनंद लिया और जमकर रंगों में सराबोर हुईं।मूल रूप से सोमालिया की रहने वाली और फिलहाल लंदन में रह रही इशवाक़ ने पहली बार भारत में होली का अनुभव किया। झुमरी तिलैया स्थित महात्मा गांधी मार्ग निवासी चरणजीत सिंह की बेटी सिमरन कौर की दोस्त इशवाक़ ने होली को अपने जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक बताया।
दिल्ली घूमने के दौरान हुई दोस्ती, कोडरमा तक पहुंची होली की खुशबू
सिमरन कौर ने बताया कि वर्ष 2023 में दिल्ली घूमने के दौरान सरोजिनी नगर मार्केट में उनकी मुलाकात इशवाक़ से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और लंबे समय से वे संपर्क में हैं। इशवाक़ ने भारत में होली मनाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद सिमरन ने उन्हें कोडरमा आने का निमंत्रण दिया। फिलहाल आईटी में अंडरग्रेजुएट कर रही इशवाक़ पांच दिनों तक कोडरमा में रहेंगी। इस दौरान वह जिले के आसपास के प्राकृतिक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करेंगी।
रंगों से सराबोर हुई इशवाक़, पारंपरिक व्यंजनों का भी लिया आनंद
होली के दौरान इशवाक़ ने बच्चों के साथ खूब रंग खेला और गुलाल उड़ाया। उन्होंने बताया कि जब वे 2023 में भारत आई थीं, तब उन्हें इस त्योहार के बारे में जानकारी मिली थी। पहली बार होली मनाकर उन्होंने अद्भुत अनुभव महसूस किया। सिमरन कौर की मां अमरजीत कौर ने बताया कि होली के मौके पर पूरे परिवार और आसपास के लोगों ने इशवाक़ के साथ जमकर होली खेली। इशवाक़ ने पारंपरिक पुआ, पकौड़ी, चाट, दही बड़ा जैसे भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
दीपावली पर दोबारा भारत आने का किया वादा
होली के रंगों और भारतीय मेहमाननवाजी से प्रभावित होकर इशवाक़ ने इस साल दीपावली के अवसर पर दोबारा कोडरमा आने का वादा किया।