पीएम पर ममता बनर्जी के बिगड़े बोल : बोलीं- मोदी हर महिला के पति की तरह बात करते हैं, अपनी पत्नी को क्यों नहीं देते सिंदूर

कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 29 मई-गुरुवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसी बातें कर रहे हैं जैसे वो हर महिला के पति हों। ममता बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो वो अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं पहनाते? उन्होंने कहा कि वो इस विषय पर बोलना नहीं चाहती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों ने उन्हें प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया है।
ममता बनर्जी ने क्या कहा
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सिंदूर का संबंध हर महिला से होता है। इसे एक पवित्र प्रतीक माना जाता है। महिलाएं इसे अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगाती हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मैं कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहती थी क्योंकि यह हर महिला की गरिमा और सम्मान से जुड़ा हुआ विषय है।
बता दें कि आज ही पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में करीब 32 मिनट का भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, ममता सरकार में भ्रष्टाचार और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर बात की।
ममता बनर्जी के बयान की 2 महत्वपूर्ण बातें…
1- PM मोदी को खुली बहस करने की चुनौती
सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमने-सामने बहस के लिए ललकारा है। उन्होंने कहा कि इस बहस में न कोई स्क्रिप्ट होगी और न ही पहले से तय कोई भी सवाल-जवाब। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चाहें तो प्रधानमंत्री अपना टेलीप्रॉम्प्टर साथ में ला सकते हैं।
2- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तरह अब ‘ऑपरेशन बंगाल’ की बारी?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज जो भी बातें कही हैं, वो न सिर्फ चौंकाने वाली हैं, बल्कि दुखद भी हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए एक साहसी पहल की है, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या मोदी और उनके सहयोगी नेताओं के लिए यह वक्त आ गया है कि वो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तर्ज पर ‘ऑपरेशन बंगाल’ शुरू करें?