Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
आधी दुनियाख़बरेंमनोरंजन

इस जनजाति में जवान लड़कियां बनती हैं ‘कुर्बानी’, काट दिया जाता है शरीर का ये अंग

World’s Most Dangerous Tribes: अफ्रीका की एक ऐसी ही जनजाति है, जिसे दुनिया की सबसे खूंखार जनजातियों में गिना जाता है. इस जनजातियों का नाम मुर्सी जनजाति (Mursi Tribe) है.

क्यों खूंखार मानी जाती है मुर्सी जनजाति?
मुर्सी जनजाति इथियोपिया के दक्षिणी हिस्से की ओमो घाटी में लगभग 2,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसी हुई है. इस जनजाति की आबादी करीब 10,000 है और ये लोग अपनी परंपराओं के प्रति गहरी निष्ठा रखते हैं. मुर्सी जनजाति के लोग खेती और पशुपालन पर निर्भर हैं, जहां खासकर गायें को धन और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. इनकी खूंखार छवि का मुख्य कारण है इनकी हिंसक परंपराएं और बाहरी लोगों के प्रति आक्रामक रवैया. ये लोग आधुनिक दुनिया से बिल्कुल कटे हुए हैं और आज भी अपने सदियों पुराने रिवाजों को मानते हैं. इनकी सबसे खतरनाक परंपरा है. जवान लड़कियों के होंठ काटकर उसमें मिट्टी की डिस्क डालना.

दरअसल, जब कोई लड़की किशोरावस्था में पहुंचती है यानी जवान होती है, तो उसके निचले होंठ में एक गहरा छेद किया जाता है. फिर वहां धीरे-धीरे बढ़ती आकार की मिट्टी की गोल डिस्क डाली जाती है, जिससे होंठ फैलने और लटकने लगते हैं. यह प्रक्रिया बहुत दर्दनाक होती है, लेकिन इस जनजाति में इसे खूबसूरती और मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

खुद को बचाने के लिए काट देती थी होंठ
असल में इस परंपरा की शुरुआत का कारण भी बेहद चौंकाने वाला है. पुराने समय में जब इस जनजाति की महिलाओं को गुलाम बनाकर ले जाया जाता था, तब उन्होंने खुद को बदसूरत दिखाने के लिए होंठों को काटना शुरू किया, ताकि वे गुलामी से बच सकें. इस कारण धीरे-धीरे यह एक सांस्कृतिक परंपरा बन गई, जो आज भी जारी है.

होंठों में लटकती है सुंदरता की निशानी
मुर्सी जनजाति की महिलाएं न सिर्फ ये दर्द झेलती हैं, बल्कि इसे गर्व से अपनाती हैं. उनका मानना है कि जिस महिला के होंठ में सबसे बड़ी डिस्क होती है, वही सबसे ज्यादा सुंदर और प्रतिष्ठित मानी जाती है. इस जनजाति की हिंसक छवि का कारण सिर्फ ये परंपरा नहीं है, बल्कि उनका बाहरी लोगों से कट्टर विरोध भी है. वे अपनी जमीन और परंपराओं की सख्ती से रक्षा करते हैं और किसी बाहरी दखल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button