Train Hijack In Pakistan: पाकिस्तानी ट्रेन जाफर एक्सप्रेस हाईजैक, मारे गए छह पाकिस्तानी सैनिक

नई दिल्ली: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को एक बड़े हादसे का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूचिस्तान के माच क्षेत्र में हथियारबंद व्यक्तियों ने बोलन जिले के पास क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर दिया. इस हमले में ट्रेन के चालक समेत कई यात्री घायल हो गए हैं. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
500 यात्री बंधक, रेलवे प्रशासन की तात्कालिक प्रतिक्रिया
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इस नौ कोच वाली ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे. इन यात्रियों को बंधक बना लिया गया है. घटना के बाद, बलूचिस्तान सरकार ने तुरंत आपातकाल लागू कर दिया. रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि ट्रेन को छह हथियारबंद लोगों ने पेहरो कुनरी और गदलार के बीच सुरंग नंबर आठ के पास रोका. इस हमले में कई यात्री घायल हो गए और ट्रेन के चालक को गंभीर चोटें आईं. इस हमले में छह पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए.
बलूचिस्तान सरकार और सुरक्षा बलों की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही बलूचिस्तान सरकार ने सिबी अस्पताल में आपातकाल घोषित किया और एंबुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर रवाना हो गए. हालांकि, पहाड़ी इलाके के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. सुरक्षा बल हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं.
आतंकी हमलों की बढ़ती संख्या
पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल की थीं. बलूचिस्तान में पिछले साल आतंकी हमलों में वृद्धि देखी गई थी. नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 62 घायल हो गए थे.