Gumla : दो मासूम बेटियों के सामने पिता की गला रेत कर की गई हत्या

गुमला : झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा गांव मंगलवार का दिन अत्यंत ही भयावह रहा। यहां एक पिता की उसकी दो मासूम बेटियों के सामने हत्या कर दी गई। 36 वर्षीय प्रसाद साहू अपनी बेटियों सरस्वती कुमारी और पूजा कुमारी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी पांच अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।
जंगल में घात लगाकर बैठे थे हत्यारे, खौफनाक मंजर
प्रसाद साहू अपनी बेटियों को लेकर जैसे ही पोगरा और ऊंचडीह जंगल के बीच पहुंचे, दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने प्रसाद के सिर पर पिस्तौल तान दी और धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया। यह खौफनाक मंजर दोनों बच्चियों की आंखों के सामने हुआ।
बेटियों ने भाग कर गांव वालों को दी खबर
पिता की हत्या के बाद, अपराधी बच्चियों की ओर बढ़े, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए वहां से भागकर गांव में शरण ली। सरस्वती ने गांव वालों को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि सभी अपराधियों के चेहरे ढके हुए थे, इसलिए उन्हें पहचानना मुश्किल था।
इलाके में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रसाद साहू एक ऑटो चालक थे और रोजाना अपनी बेटियों को स्कूल छोड़ने जाते थे। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।