New Delhi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 20 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली : महाकुंभ की भीड़ की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई। इसमें 10 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया।
महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट होने से बढ़ी भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मची। प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थीं। इस वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ की स्थिति बन गई।
3 वजह जिनसे लोगों ने गंवाई जान
1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तीनों ही प्रयागराज जाने वाले थीं। 2 ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट थीं। इन तीनों ट्रेनों में चढ़ने वाली भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर थी। जब प्रयागराज स्पेशल ट्रेन आई, तो अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है। ये अनाउंसमेंट सुनते ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ भागी।
2. जो यात्री टिकट काउंटर पर थे। इनमें 90 प्रतिशत प्रयागराज जाने वाले थे। अचानक ट्रेन आने का अनाउंसमेंट हुआ तो लोग बिना टिकट के प्लेटफॉर्म की तरफ भागे। इस वजह से भगदड़ मच गई।
3. दो वीकेंड से कुंभ जाने वालों की भीड़ हो रही थी, पर स्टेशन प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया था। शनिवार को भी शाम 7 बजे से भीड़ बढ़ने लगी थी, लेकिन किसी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
प्रधानमंत्री ने संवेदना प्रकट की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
रेल मंत्री ने हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश दिए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेल मंत्री ने हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश भी दिए हैं।