ख़बरें
Gamharia : सरना उमूल में होगा बाहा पर्व, पीड़ पारगाना व माझी बाबा होंगे सम्मानित

गम्हरिया : खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति टायो गेट जाहेरथान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बाहा पर्व की तैयारी शुरू कर दी गयी. इसको लेकर समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों पर चर्चा की. मौके पर उपस्थित समिति के महासचिव उदय मार्डी व सचिव भोमरा माझी ने बताया कि 11, 12 व 13 मार्च को बाहा पर्व का आयोजन किया जायेगा. इसमें गम्हरिया क्षेत्र के करीब 160 गांव के ग्रामीणों का जुटान होगा. इस दौरान 13 मार्च को सेंदरा जुलूस के पश्चात बुरूडीह निवासी समाजसेवी सावना सोरेन द्वारा गम्हरिया अंचल क्षेत्र के बोडपीड़ पारगाना व विभिन्न गांव के माझी बाबा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जायेगा. तैयारी बैठक में देव मार्डी, सोखेन हेंब्रम, सुखराम टुडू, फूदन टुडू, गोम्हा हांसदा, विश्वनाथ आदि उपस्थित थे.