Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
मध्य प्रदेश

Betul: पति समेत चार आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता का हुआ गर्भपात, ट्रिपल तलाक का भी मामला दर्ज

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम महिला को दहेज के लिए प्रताड़ना कर ट्रिपल तलाक देने वाले पति के अलावा ससुर, सास एवं देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। शादी के पांच दिन बाद से ही हो रही थी प्रताड़ित कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने गुरुवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि तीन जनवरी 2025 को थाना कोतवाली में फरियादी सबा अली पति शोएब अली ( 23), निवासी मोती वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी 19 मई 2024 को शोएब अली पिता रईस अली के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के पांच दिन बाद से ही पति शोएब अली, सास हनीफा अली, ससुर रईस अली एवं देवर शाहदाब अली ने दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे।

छत से नीचे गिरा देने से हुआ था गर्भपात

फरियादी ने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर को दोपहर में आरोपियों ने उसे मारपीट कर दो मंजिला छत से नीचे गिरा दिया था, जिससे उसका गर्भपात हो गया। पति शोएब अली ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी सबा अली की शिकायत पर पुलिस ने धारा 85, 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के कथन एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 115(2), 117(2), 109 तथा मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा 3/4 का इजाफा किया गया।

मामला एसआईटी को सौंपा

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन एवं एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक चित्रा कुमरे एवं नरेंद्र ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक ललिता, रंजना, निर्मला एवं सोनाली मिश्रा शामिल थी। एसआईटी ने जांच उपरांत सभी चारों आरोपियों पति शोएब अली पिता रईस अली (30) ससुर ,रईस अली पिता नूर अली (60 ) सास हनीफा अली पति रईस अली( 54) एवं शाहदाब अली पिता रईस अली (24 ) सभी निवासी मोती वार्ड बैतूल को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button