Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Dhanbad : भगवान महावीर जयंती पर दिगंबर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य शोभा यात्रा

धनबाद: गुरुवार को श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, कतरास रोड में भगवान महावीर का 2624 वां जन्म जयंती महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। साशन नायक बाल ब्रह्मचारी 1008 भगवान महावीर की शोभा यात्रा में महावीर स्वामी रथ पर बैठाकर श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर,कतरास रोड मटकुरिया,धनबाद से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ भगवान महावीर का जयकारा बोलते हुए निकाली गई। भगवान महावीर का प्रमुख संदेश जियो और जीने दो के नारे गुंजायमान हुए। जैन धर्मावलम्बियों ने सभी प्राणी को जीने का संदेश दिया।रथ यात्रा में धनबाद दिगंबर जैन समाज के सभी लोग एकत्रित हुए।

ये थे शामिल

भगवान को रथ में बैठाकर सुकुमाल जैन खवासी के रूप में एवं सारथी संजय-मनोज जैन,धनबाद और खजांची रमेश जैन,प्रथम इंद्राणी उत्सव जैन और द्वितीय आरोही जैन,तृतीय इंद्राणी-परिसंका जैन एवं चतुर्थ इंद्राणी मेंघा जैन बनी। इस प्रकार सभी इंद्र में सोनू-संजय जैन एवं आलोक-सौरभ राजकुमार जैन,मनोज जैन,मनीष जैन,समाज के सदस्य अरविंद,महेंद्र,संतोष,सत्येंद्र,मनन,दियान,अभिषेक,सुभम,अनिल झरिया,रजत, विकास,नीरज,वरुण,निशान,कोमल,चक्रेश जैन,अमित जैन,आशीष जैन,आनंद जैन, स्वयंलता जैन,सत्यभाला जैन,प्रीति जैन,बबिता जैन,स्मृति जैन,तृप्ति, जैन,तृप्ति,वंदना,सुषमा, ललिता जैन,अर्चना जैन, रिद्धि,हिना,आतंकि ज्योति जैन,स्नेहा,पुष्टि,मीना, शिम्मि,सरिस्का,सोनिया और सभी जैन समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

मंदिर में भगवान जी का अभिषेक किया गया

रथा यात्रा को धूम-धाम से सभी जैन श्रावक श्राविकाओं ने निकाला। यात्रा कतरास रोड से प्रारम्भ होकर सभी जैन परिवारों के आवास के बाहर आरती करते हुए एवं फल-शरबत का वितरण करते हुए बैंक मोड़ तक पहुंची तथा बैंक मोड़ से पुनः वापस आकर श्री मंदिर जी में भगवान जी का अभिषेक किया गया। सभी के भोजन प्रसाद की व्यवस्था धनबाद जैन समाज के जैन भाइयों ने की और सभी को प्रसाद का सेवन कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button