Dhanbad : अपार्टमेंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धैया मिडिल स्कूल के समीप एक अपार्टमेंट में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता है कि सील एन्क्लेव नामक अपार्टमेंट के मीटर बॉक्स में एकाएक आग लग गई। जिससे अपार्टमेंट के लोगों में अफरा-तफरी मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट में धुआँ उठता देख मौके पर पहुँचे। वही तत्परता दिखाते हुए लोगों ने रेत व अन्य संसाधन से आग पर काबू पाया।
फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगाया गया
वही अपार्टमेंट के लोगों ने मीडिया को बताया कि अपार्टमेंट में बिल्डर के द्वारा किसी भी तरह का फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगाया गया है। जिसके कारण आज बड़ा हादसा होते -होते टल गया। बिल्डर से पूछे जाने पर मलिक ने जवाब नहीं दिया। बिना फायर सेफ्टी उपकरण के बिल्डिंग को बिल्डर ने हैंड ओवर कर दिया है। जिससे अपार्टमेंट में रह रहे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बताते चले कि पिछले साल बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर में अग्निशमन यंत्र नहीं रहने के कारण 14 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में धनबाद के कई बिल्डिंग में फायर सेफ्टी उपकरण आज भी नहीं है जिसको लेकर अग्निशमन विभाग गैर मकान व बिल्डिंगों पर त्वरित कार्रवाई करें।