
धनबाद: उपयुक्त आदित्य रंजन ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) द्वारा निर्मित बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत जेआरडीए के कार्यालय निर्माण, नया प्राथमिक विद्यालय झरिया विहार बेलगड़िया स्वास्थ्य उप केंद्र बेलगड़िया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड़ बेलगड़िया, आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत निर्मित तालाब, पार्क निर्माण के लिए चिह्नित भूमि, बड़े स्तर पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने हेतु चिह्नित भूमि समेत अन्य परिसर का निरीक्षण किया।
विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने भवन प्रमंडल को विद्यालय के बाउंड्री वॉल निर्माण, असेंबली स्टेज बनाने, किचन कम डाइनिंग शेड निर्माण, पूरे विद्यालय की मरम्मती, शौचालय निर्माण, पानी की बेहतर सुविधा समेत अन्य कार्य का प्रीमियम एस्टीमेट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो विद्यालय का रिनोवेशन उत्कृष्ट हो। वहीं स्वास्थ्य उप केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य उपकेंद्र की बिल्डिंग को नए स्तर से बनाने, जिसमें डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो और एएनएम और सीएचओ की भी नियुक्ति किया जा सके ऐसी आधारभूत संरचना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
वही बेलगड़िया टाउनशिप स्थित तालाब के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तालाब के जीर्णोद्धार कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बेलगड़िया के निवासियों के लिए आजीविका हेतु इस तालाब में मछली पालन के उद्देश्य से कार्य करने हेतु जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं कोऑपरेटिव सोसाइटी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने आरएसपी कॉलेज के रिनोवेशन कार्य हेतु भवन प्रमंडल के अभियंता को दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा उपायुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत तीन आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग बनाने को कहा। साथ ही उन्होंने स्किल डेवलपमेंट हेतु चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने एवं आवासीय व्यवस्था हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत निर्मित पार्क के सौंदर्यकरण हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन के अलावा जेआरडीए की पूरी टीम, डीएमएफटी की टीम, बिल्डिंग डिविजन की टीम समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।