ख़बरें
Dhanbad : लोगों ने बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

Spread the love
धनबाद : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत कालिमंडा केएफएस ग्राउंड के पास स्थानीय लोगों ने एक बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर करते हुये कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया बाइक चोर दिन दहाड़े घर के सामने से बाइक का लॉक खोल कर गाड़ी लेकर जा रहे था. आसपास के लोगो ने जब शोर मचाया तो ये लोग भागने लगे. जिसमें से एक को लोगो ने पकड़ कर पूछताछ किया तो बताया की सभी जामताड़ा जिले के रहने वाले है. ये लोग तीन लोग थे दो लोग भागने मे सफल हो गये एक को पकड़ कर हमलोगो ने कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले मे कुमारधुबी पुलिस आरोपी लड़के से पूछताछ कर रही है, हाल के दिनों मे क्षेत्र मे कई बाइक चोरी हुई है क्या उन घटना मे भी इस गिरोह का हाथ है या नहीं है.