झारखंड
Pakur : आयुष जांच शिविर में 154 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई

पाकुड़ : मनोज
पाकुड़ : आयुष जांच शिविर के तहत पाकुड़ प्रखंड के रणडंगा, कोलाजोरा एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालझारी, गोंडा में आयुष विभाग की ओर से सोमवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 154 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी गई। डॉ० मो० अबुतालिब शेख, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. अशोक मेहता एवं डॉ. सौरभ विश्वास ने बताया की इस कैंप में रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच निःशुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई।