Ara : ब्यूटी कार्यशाला में चेहरे पर बालों की ग्रोथ को कैसे कम करें दी गई जानकारी

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : सोशल मीडिया का ज्ञान कुछ ज्यादा ही भारी पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर दिखाएं गए नुस्खे हर कोई चेहरे पर आजमा रहे हैं। इन दिनों युवा सोशल मीडिया के जरिए अपने चेहरों का इलाज कर रहे हैं। फिर स्किन और हेयर ख़राब होने पर डॉक्टरो के पास पहुंच रहे हैं। ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी द्वारा चल रहे ब्यूटी कार्यशाला पांचवें दिन शहर की सोशलिस्ट डॉ विभा कुमारी रेड क्रॉस सचिव ने कहा वर्षा खान ब्यूटीशियन ट्रेनर ने डॉ विभा कुमारी जी को बुके देखकर सम्मानित किया सभी प्रतिभागियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। दिल्ली से आईं रानी मिश्रा स्किन ट्रेनर ने वैक्सिंग की जानकारी देते हुए कहा अगर आप चेहरे पर बालों की ग्रोथ को धीमी करना चाहते हैं तो फेशियल वैक्सिंग से बेहतर कोई तरीका नहीं है।
सभी प्रतिभागियों को फेशियल किट उपहार स्वरूप दिया गया
यह बालों को जड़ों से खींचता है जिससे बालों का तेजी से बढ़ना मुश्किल हो जाता है इस प्रकार एक बार जब आप फेस वैक्सिंग करवा लेते हैं तो आप कम से कम 15-20 दिनो तक चेहरे पर बालों की समस्या को भूल सकते हैं । दिल्ली की ट्रेनर ने प्रैक्टिकल थ्योरी के साथ सभी प्रतिभागियों ट्रेन किया कार्यशाला के लंच के बाद सोनाली सिंह समाज सेविका बरहरा की बेटी को वर्षा खान ने बुके देकर सम्मानित किया सोनाली सिंह है सभी प्रतिभागियों को फेशियल किट उपहार स्वरूप दिया सुषमा कुमारी, खुशी कुमारी, सुमन कुमारी, काजल कुमारी, रेशमा खातुन ,मिताली कुमारी, मुस्कान कुमारी, स्नेहा कुमारी, माहीं कुमारी आदि उपस्थित थे।