Betul : दूषित समोसा खाने से एक बच्ची की मौत, तीन लोग भर्ती, जांच टीम गांव पहुंची

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट.
बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य बन्नुढाना गांव में दूषित समोसा खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए। इसमें से एक 13 वर्षीय बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक टीम जांच के लिए गांव भेजी है।
फूड पॉइजनिंग का शिकार हुआ परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरापाटला के बन्नुढाना गांव में सोमवार रात को बद्री परते के परिवार में दादी मनौती पत्नी सुक्कू परते (80), लक्ष्मी पत्नी बद्री परते (45) मालती पुत्री बद्री परते (17) और सुलोचना पुत्री बद्री परते (13) के दूषित समोसा खाने से उल्टी-दस्त और तेज बुखार का शिकार हो गए। बीमार लोगों ने डॉक्टर से उपचार कराने की बजाय एक भगत भूमका से झाड़ फूंक कराई। इस बीच फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुई सुलोचना परते की मौत हो गई। इसके बाद सभी पीड़ितों को एंबुलेंस की मदद से देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला प्रशासन ने घटना संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य टीम को मंगलवार को जांच करने गांव भेजा है।
गांव के लोग हैंडपंप का पानी पीते है
इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश परिहार ने आज बताया कि चिरापाटला ग्राम पंचायत के बन्नुढाना में
नल जल योजना बंद है। गांव के लोग हैंडपंप का पानी पीते है। जांच में पानी जंग लगा और लाल पाया गया है। इसकी सूचना पीएचई विभाग को भेज दी है। गांव में 35 परिवारों की जांच में सिर्फ एक व्यक्ति उल्टी दस्त से पीड़ित है। बाकी किसी को बुखार नहीं है। यहां मलेरिया की स्लाइड्स भी बनवाई जा रही है।