Ara : प्रधानाध्यापक ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की लगाई गुहार

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोरवरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई मारपीट मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने उल्टा आरोप लगाया है कि गांव के वार्ड पार्षद सहित 10 लोगों ने स्कूल में घुसकर उनके साथ मारपीट किया था । इसमें उनकी आंख पर चोट लगी थी। इसमें उनकी जान भी जा सकती थी
घटना राजनीतिक साजिश
आगे उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है, जिससे वह काफी चिंतित है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि वार्ड पार्षद ने लोगों को बहला-फुसलाकर स्कूल पर धरना-प्रदर्शन करवाया है, यह उचित नहीं है, कुछ लोगों की यह सोची समझी साजिश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग किया है कि जो भी एफआईआर में दर्ज नाम हैं उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें नहीं तो उनकी जान भी जा सकती है। अगर उनपर कोई जानलेवा हमला करता है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस और जिला प्रशासन होगी ।