Ara : सीपीआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार
आरा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हृदय रोग से बचाव एवं आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षण हेतु सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तथा आरा रोटरी क्लब के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का संचालन मेदांता अस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। टीम ने प्रतिभागियों को सीपीआर तकनीक तथा हृदय संबंधी आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देने की विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी थानों से नामित एक–एक पुलिसकर्मी, QRT टीम, BAJRA टीम, CIAT टीम तथा डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए सक्षम बनाना था, जिनमें तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई आवश्यक होती है।